गांव वालो ने दोनो की जबरदस्ती शादी कराई
जमशेदपुर।
एक सिपाही को शादीशुदा महिला का साथ प्रेम करना काफी महँगा पड़ा। बस्तीवासियो पुलिस जवान को रंगेहाथ पकड़ा और महिला के साथ शादी कराई ।हालाकि इस मामले मे जिला के कप्तान अनुप टी मैथ्यु ने इस मामले मे उसे निलंबित कर दिया हैं।आरोपित जवान का पहले से ही दो बेटे है और एक बेटी है और बेटी की शादी भी हो चुकी हैं।
मामला सोनारी थाना का है। -जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के टीलू भट्टा एरिया में एक महिला के घर में सोनारी थाना मे पदास्थापित प्रदीप को देखे जाने से गुस्साये लोगो ने महिला के घर के पास जमकर हंगामा किया और घंटो बवाल काटते हुए सिपाही को घर से निकालने की कोशिश की। मारपीट करने से पहले तब तक पुलिस पहुंच गयी तब लोगो का गुस्सा शांत हुआ।,पुलिस द्वारा पूछ ताछ के दौरान मालूम चला की महिला और सिपाही एक दूसरे को पिछले एक वर्ष से संपर्क में थे। जिससे दोनों में प्यार हो गया था। महिला के रजामंदी से सिपाही उसके घर आता जाता था ,हलाकि बाद में बबाल ज्यादा बढ़ ना जाए जिसको देखते हुय पुलिस ने दोनों की शादी करा दी।
जवान हुआ निलंबित
वही जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने प्रेम विवाह रचाने वाले जवान प्रदीप कुमार निधा को निलंबित कर दिया हैं। एस एस पी ने सोनारी थाना प्रभारी के रिर्पोट पर तत्काल प्रभाव से निलबीत कर दिया हैं।