बिजेएनएन,ब्यूरो जमशेदपुर
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में हुई पिछले दिनों हुई लुट के मामले का पर्दाफाश कर दिया हैं।इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा हैं।और उन अपराधियों के पास से चोरी के तीन मोटर साईकिल बरामद किया हैं।जमशेदपुर के एसएसपी अमोल होमकर ने अपने कार्यालय में सवाददाता सम्मेलन कर कहा हैं कि 13 फरवरी को जुगसलाई के रहनेवाले मो इरफान अपने साथी के काजल के साथ मोटर साईकिल से जेम्को जा रहे थे।रास्ते में मछुआ बस्ती के पास 5-6 अपराधकर्मी नशे के हालत में दोनो को रोक लिया और मारपीट कर दोनो के पास से 12 हजार रुपया नगद, दो मोबाईल और हीरो होण्डा मोटर साईकिल को लुट लिया और सभी वहां से फरार हो गए ।उसके बाद सभी अपराधकर्मी वहाँ से गोविंन्दपुर के बोरा फेक्ट्री के पास पहुँचे और वहां के गार्ड अनिल कुमार तिवारी के साथ मारपीट की ।और मोबाईल छीनकर गार्ड को रड से मार कर घायल कर दिया ।इस घटना के बाद पुन मनीफीट से मोटरसाईकिल को चुरा लिया।एसएसपी ने कहा कि इस मामले में तीन अन्य अपराधी की गिरफ्फतारी के लिए जगह जगह छापामारी जारी हैं।एसएसपी ने कहा कि गिरफ्फतार अपराधी चंदन घोष आजाद नगर टेल्को का रहनेवाला है और दुसरा राजा महापात्रा आर आई टी का रहनेवाला हैं।
Comments are closed.