डी एस पी के अश्वासन के बाद विसर्जन के बाद कमेटी के सदस्य आगे बढा
जमशेदपुर।
साकची गोलचक्कर में देर रात एक पुलिस कर्मी के द्वारा गरमनाला के श्री श्री काली पूजा कमेटी के सदस्य पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी जैसे ही कमेटी के अन्य सदस्यो को हुई तो सभी कमेटी के सदस्य साकची गोल चक्कर के पास रुक गए और सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इन लोगो की मांग थी कि जब तक कमेटी के सदस्यो पर कार्रवाई नही होती है तब तक काली मां की प्रतिमा का विसर्जन नही होगा। हालाकि बाद में डी एस पी के अश्नासन के बाद कमेटी के सदस्य शांत हुए तब जा कर मां की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए आगे बढे। इस दौरान लगभग साकची गोलचक्कर दो घंटे जाम रहा।
इस सदर्भ में बताया जाता है कि साकची स्थित गरमनाला के श्री श्री काली पूजा कमेटी का का मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। जैसे ही मां की प्रतिमा साकची गोल चक्कर के पास पहुंची तो किसी बात को लेकर इमरा नामक सिपाही ने पूजा कमेटी के सदस्य के साथ दुव्यावहार कर दिया। और यही मामला बाद मे फिर तुल पकड़ लिय़ा। हालाकि बाद मे डी एस पी (सीटी) के मध्यस्था के बाद मामला शांत हुआ।