संवाददाता ,जमशेदपुर. ३० जनवरी
टेल्को थाना एरिया में देवर द्वारा भाभी के साथ छेडख़ानी करने व विरोध करने पर जाने से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भाभी द्वारा दर्ज करायी गई कम्प्लेन के आधार पर पुलिस ने देवर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. बता दें कि देवर राजीव कुमार एडवोकेट है.
एडवोकेट की वाइफ ने लगाया रेप के प्रयास का आरोप
एडवोकेट राजीव कुमार की भाभी सुषमा कुमारी ने उनके साथ ही राकेश के खिलाफ घर में घुसकर छेडख़ानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए कम्प्लेन दर्ज कराया है. दूसरी ओर एडवोकेट की वाइफ पिंकी कुमारी ने मिथिलेश कुमार व संजय कुमार पर रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उसने अपनी कम्प्लेन में कहा है कि संजय कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, उनकी वाइफ के अलावा, दिलीप, नकुल प्रसाद सिंह, सुषमा कुमारी, अमलेश कुमार सिंह व ननद चन्द्रकांता सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास व सामान छीनने का प्रयास किया.
यह है पूरा मामला
टेल्को निवासी सुषमा की ननद चन्द्रकांता ने बताया कि भाई राजीव कुमार सिंह से पूरा परिवार परेशान है. वह अक्सर घर में मारपीट व गाली गलौज किया करता है. थर्सडे की रात सुषमा अपने घर में थी. इस बीच राजीव घर में घुस गया व सुषमा से छेडख़ानी करने लगा. विरोध करने पर दुपïट्टा से सुषमा का गला दबाने का प्रयास किया. इसके साथ ही बच्चों के साथ धक्का मुक्की भी की और सोने का चेन छीन लिया. चन्द्रकांता ने बताया कि शोर शराबे की आवाज सुनकर सुषमा के पड़ोसी ने एडवोकेट राजीव को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एडवोकेट को अरेस्ट कर थाना ले गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस राजीव कुमार को रात में ही ट्रीटमेंट के लिे एमजीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन वहां भी उन्होंने काफी हंगामा किया.
Comments are closed.