सांसद विद्युत वरण महतो ने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं पर डाला प्रकाश
जमशेदपुर।
तुलसी भवन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राँची पत्र सूचना कार्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय पत्रकारो के साथ द्विमार्गीय संवाद कार्यक्रम ’’वात्र्तालाप’’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं जैसे सुकन्या योजना, कौशल विकास योजना, उज्वला योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर प्रकाश डालते हुए जन-जन तक पहंुचाने की अपील की। आयोजक सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय श्री एसएमएन रिजवी ने कहा कि पत्र सूचना कार्यालय सरकार तथा मीडिया को जोड़ने में एक पुल का कार्य करता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की बात रखी। मंच का संचालन अंजनी कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। मौके पर जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री बी0 श्रीनिवास सहित विभिन्न मीडिया समूहों के प्रतिनिधि पत्रकार/छायाकार मौजूद थे।
