जमशेदपुर। उलीडीह थाना अंतर्गत बालेश्वर सिंह पथ निवासी 26 वर्सिय मंटू गोराई ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक के पत्नी के अनुसार वो शराब के लिए किसी के साथ मारपीट कर घर आये थे और फाँसी लगा लिया मृतक मंटू गोराई की पत्नी ने बताया कि वह सुबह काम पर चली गई थी काम पर जाने के पहले मंटू कहीं से आया और उसे कहा कि शराब के लिए उसके दोस्तों के साथ उसकी मारपीट हुई है और उसके बाद उसने पैसों की मांग की लेकिन उसकी पत्नी काम से वापस लौटने के बाद पैसे देने की बात कह कर चली गई और मंटू ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , काफी देर बाद जब पड़ोसियों को इसकी भनक लगी तब उन्होंने मृतक के पत्नी को इसकी जानकारी दी, इसके बाद पुलिस को भी इसकी सुचना दी गई .पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है, फ़िलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जाँच कर रही है .
Comments are closed.