संवाददाता,जमशेदपुर,11 मार्च


साकची के काशीडीह निवासी युवक की सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक बीती रात से ही गायब था. बुधवार को आकाशदीप प्लाजा के पीछे स्थित शिव मंदिर के पास से पुलिस ने उसकी शव को बरामद किया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि शराब पीने-पिलाने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की गई होगी, क्योंकि रोज रात में वह उस ओर शराब पीने के लिए जाता था.
बताया जाता है कि काशीडीह लाईन नंबर 13 निवासी बंटी अग्र्रवाल की बाराद्वारी स्थित मुरारी होटल के पास पान की दुकान है. रोज शाम को वह अपनी दुकान बंद करने के बाद सीतारामडेरा थाना एरिया की ओर जाता था. मंगलवार को वह रात 8 बजे घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
बुधवार को गोलमुरी स्थित आकाशदीप प्लाजा के पीछे शिव मंदिर के पास रोड के किनारे उसकी शव पड़ी मिली. उसके सिर को पत्थर से कुचला गया था. वहां एक पत्थर भी था, जिसपर खून लगा हुआ था. मृतक के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया है और ऐसा लगता है कि हत्या करने वालों ने साक्ष्य छुपाने की नियत से चेहरे को कुचल दिया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके.
सङक के किनारे शव मिलने की बात पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की जांच की. इसके बाद मृतक की पहचान काशीडीह निवासी बंटी अग्र्रवाल के रुप में हुई. इस संबंध में एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था. हो सकता है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गई हो. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.