जमशेदपुर।


पत्नी रहते एक युवक ने दुसरी शादी कर लेने का प्रकाश में आया है .पिङीत महिला इस मामले को लेकर अपने परिजनो के साथ न्याय के लिए सिटी एस पी के पास पहुँची और न्याय की मांग हैं।पिङीता के साथ पूर्व सांसद सुमन महतो भी सिटी एस पी के पास गई।
सिटी एस पी को की गई शिकायत के अनुसार परसुडीह थाना क्षेत्र कीताडीह निवासी कविता सिंह मे पति राजेश कुमार सिह पर दूसरी शादी करने का आरोप लगया है ।कविता के अनुसार उसके पति रेलवे में टाटानगर में कार्यरत है । राजेश ने उसके साथ 11 मई 2011 को मंदिर में शादी की थी ।शादी के बाद दोनो पति-पत्नी तरह कीताडीह में किराया के मकान रहने लगे ।
दो माह पूर्व के उसे पता चला कि राजेश ने आसनसोल में किसी लङकी से दुसरी शादी कर ली है.जब मुझे पता चला तो मैने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की गई । बीते 3 अप्रैल को मेरे पति ने मुझे बहला फुसला कर आसनसोल ले गए ।वहां पर गुण्डो के हाथो बेच- कर वहां से आ गया।मै –किसी प्रकार वहां से भाग कर जमशेदपुर पहुंची।
वही इस मामले में पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा कि उनलोगो को सिटी एसपी ने कविता को आश्वस्त किया कि वे इस मामले का थाने में बैठाकर दोनो पक्षो को आमने सामने बैठाकर जल्द मामला निपटारा का प्रयास करेगें।