जमशेदपुर ।
झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को बारीडीह क्षेत्र के बगूनंगर, पद्मा रोड, सुखिया रोड, कृष्णा रोड, 10 नम्बर बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें घर घर जाकर न्यायिक पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याओं की जानकारी। साथ ही उसके निदान के बारे में बताता।जागरूकता अभियान में अधिवक्ता मौसमी चौधरी, प्रीति मुर्मू, रंजना श्रीवास्तव, एनी अन्थोनी, विजय कुमार गुप्ता, डीएन निमाई, नरेश कुमार के अलावे पारा लीगल वोलेंटियर नागेन्द्र कुमार , दिलीप जायसवाल, सुनील पाण्डेय , कपिलदेव ठाकुर , शैलेन्द्र प्रसाद , प्रकाश मिश्रा , नीताय गोराय , शिव शंकर महतो , नन्दा रजक , माधवी कुमारी , सुनीता कुमारी , कृष्ण कान्त , युधिष्ठर महतो , खगेन्द्र टुदु , बूधेश्वर आदि शामिल थे ।
Comments are closed.