।

साकची थाना क्षेत्र के पुराने कोर्ट रोड में शराब के नशे में धुत टाटा मैजिक चालक को लापरवाही से वाहन चलना महंगा पड़ा। कई गाड़ियों में टक्कर लगने से आक्रोशित लोगों ने टाटा मैजिक को रुकवाया और चालाक की जमकर पिटाई कर दी ।
एसएसपी कार्यालय से कुछ दुरी पर घटी इस घटना को देख पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और पिटाई कर रहे लोगों को रोका और चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने गाडी से बियर की बोतले भी बरामद की है , फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि पुराना कोर्ट रोड मे एक टाटा मैजीक चालक काफी तेज रफ्तार से अपनी गाङी को चला रहा था।इस दौरान उसने कई गाङियो को धक्का भी मारा ।इस घटना से आक्रोशित होकर लोगो ने पुराना कोर्ट के पास उसकी गाङी को रुकवाया और जमकर पिटाई कर दी .इस दौरान टाटा मैजिक गाङी से बीयर के बोतल भी बरामद किया गया।