सरायकेला।
गम्हरिय़ा थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर के एक जंगल मे आज नवजात लड़का मिला। उसे एक परिवार के द्वारा ईलाज के लिए स्थानिय नर्सिंग होम ले जाया गया.जहां प्राथमिक इलाज के बाद उस शिशु को एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया । वही इस शिशु को एक परिवार रखने को तैयार हो गया है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।
इस सदर्भ मे सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि गम्हरिया प्रखण्ड के पीछे स्थित जंगल मे रोता हुआ नवजात सुरज सोरन नाम का लड़का को मिला। उसे उठाकर उसे स्थानिय लोगो के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया । जहां से बेहत्तर इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया। उन्होने कहा कि आस- पास के लोगो से भी पता लगाया गया लेकिन पता नही चल पाया य़ह बच्चा किसका है । उन्होने कहा कि फिलहाल बच्चे की स्थिती सामान्य है।उन्होने कहा कि जिस युवक ने उस बच्चा को जंगल से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया था । फिलहाल उसके परिवार वाले कह रहे है कि वह उस बच्चे को ऱखने की बात कह रहा है। उन्होने कहा कि बच्चे की भविष्य के लिए जो बेहत्तर होगा वही जिला पुलिस करेगी।उन्होने कहा कि इसके लिए जिला पुलिस की ओर बाल थाना को कह दिया गया है।

