जमशेदपुर।


जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे पिछले दिनो जिला पुलिस सीमेट से लदा एक 407 ट्रक को पकड़ा । पुलिस के द्वारा जांच क्रम मे पाया गया कि उस ट्रक मे जो सीमेट लदा गया है। वह नकली है। इस मामले को लेकर ट्रक के मालिक को सीमेंट के कागजात पेस करने को कहा गया । लेकिन ट्रक मालिक ने कागजात नही दिखाया ।
वही जुगसलाई के ट्राफिक थाना प्रभारी कुलदीप के बयान पर जुगसलाई थाना मे मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि शहर मे इन दिनो नकली सीमेट बेचने का सक्रीय है । इसको लेकर शहर मे एक गिरोह काम कर रहा है।