
*
*_बदलाव के संकल्प के साथ बच्चें_*

जमशेदपुर।
आर्ट ऑफ लर्निग ट्रस्ट द्वारा आदित्यपुर के इच्छापुर गांव के विकास की जिम्मेदारी लेने के बाद से यहाँ के बच्चों और युवाओं में बदलाव के संकल्प के साथ उत्साह का माहौल है। यही देखने आज भी मिला जब यहाँ के बच्चों के बीच मानसिक और बौद्धिक जाँच कराई गई। इच्छापुर की वार्ड पार्षद शशि देवी एवं अन्य गांव के लोगों के अनुसार यहाँ के बच्चों में ऐसी ऊर्जा पहले कभी नही देखी गई। जिस तरह की ऊर्जा देखी जा रही है उससे यहाँ के बच्चों एवं युवाओं में बदलाव होना निश्चित है। आज मानसिक और बौद्धिक स्तर की जाँच 60 से अधिक बच्चों के बीच कराया गया। आर्ट ऑफ लर्निग के संस्थापक पंकज कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार संयोजिका स्वेता कुमारी के द्वारा मानसिक और बौद्धिक स्तर की जाँच किया गया। बच्चों के पढ़ने, लिखने और समझने की क्षमता को जाँचा गया। हर बच्चें की जाँच के बाद हर एक बच्चें की बौद्धिक स्तर का पता चलेगा। साथ ही इस जाँच से बच्चों के विषय में बहुत सी जानकारी मिलेगी। इससे आगे इन्हीं बच्चों के मानसिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के कार्यक्रम में मदद मिलेगी। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लर्निग जमशेदपुर की संयोजिका स्वेता कुमारी, मुख्य सलाहकार समिति के सदस्य मिथिलेश राय, राजीव रंजन, सुमन राय, नीतू, वार्ड पार्षद शशि देवी, सक्रिय सदस्य पूजा महतो, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, कृष्णा कुमार कामत आदी मौजूद थे।
Comments are closed.