जमशेदपुर-दुर्घटना के संभावित क्षेत्र मे 15 दिन के भीतर स्पीड ब्रेकर बनाए- राजेस पात्रो

88

 

जमशेदपुर।

परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव  राजेश पात्रो ने कहा कि दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। पदाधिकारीगण सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कत्र्तव्यों को संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करें। श्री पात्रो आज परिसदन में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सड़क के सम्बन्ध में जारी किए गए दिशा निर्देशों के आलोक में हो रही कार्य-प्रगति की समीक्षा संयुक्त सचिव द्वारा की गई।

श्री पात्रो ने कहा कि सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटना की विभीषिका को कम करने में सड़क सुरक्षा समिति की सार्थकता है। इस दिशा में ठोस और परिणामोन्मुखी कार्य करने के निदेश संयुक्त सचिव द्वारा दिए गए। जिला में चिह्निात कुल 19 ब्लैकस्पॉट में दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए दूरगामी प्रयास के साथ-साथ त्वरित कदमों की जानकारी उन्होंने ली। श्री पात्रो ने शहरी क्षेत्र में कुल 11ब्लैकस्पॉट स्थलों हेतु शीघ्र ही  बनाने का निर्देश दिया। साथ ही प्राथमिकता के साथ साइन-बोर्ड, रिफ्लेक्टर स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना- संभावित इन क्षेत्रों में 15 दिनों के भीतर स्पीड-ब्रेकर भी लगवाए जाएं।

बैठक में उपस्थित पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियन्ता  संजय सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि राजकीय राजमार्ग में चिह्निात तीनो ब्लैकस्पाॅट स्थलों पर दुर्घटना को कम करने के उपाय के तहत् ज्यामितीय खामियों को दूर कर लिया गया है और अस्थाई रूप से सड़को का चैड़ीकरण भी कर लिया गया है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा शहर के सिनेमाघरों में चलाए जा रहे सड़क-सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिपिंग को बैठक में दिखाया गया।

श्री पात्रो ने राजमार्ग में अवस्थित होटलों का औचक निरीक्षण करने का निदेश उत्पाद विभाग के प्रतिनिधि को दिया। साथ ही मार्ग में बाधा उपस्थित कर रहे होर्डिंग को अविलम्ब हटवाने का निदेश दिया।

शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि को पेंटिंग-पोस्टर निबन्ध प्रतियोगिता कराने का निदेश दिया और गुरू-गोष्ठी में अभिभावकों को अपने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम सख्ती से पालन कराने को निदेशित किया। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिए कि सभी अस्पतालों को दुर्घटना पीड़ित का त्वरित उपचार देने के उपरान्त ही पुलिस को सूचित करने को कहा जाए।

बैठक में संयुक्त सचिव तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More