जमशेदपुर। झारखंड राज्य अंतर्गत सभी कंपनियों में ठेका मजदूर के रूप में कार्य करने हेतु बनाई जाने वाली आचरण प्रमाणा पत्रा के लिए आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर थाना प्रभारी का हस्ताक्षर एवं स्टांप लगाने के एवज में थाना स्टापफ बेरोजगार एवं असंगठित मजदूरों से न्यूनतम 100 स्नसे लेकर 300 रूपये तक की वसूली कर रहे है। सभी थानों में हो रही धंध्ली को लेकर टेªड अप्रेंटिस टेªनिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध् प्रकट किया। परसुडीह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं चूक हो रही है। असंगठित मजदूर भाई एवं बेरोजगार साथियों को हो रही इस समस्या के निवारण हेतु बहुत ही जल्द वरीय पुलिस अध्ीक्षक एवं मुख्यमंत्राी रघुवर दास को टाटा टेªड अप्रेंटिस टेªनिंग एसोसिएशन मांग पत्रा सौंपकर मांग की प्राप्ति हेतु संघर्ष करेगी।
Comments are closed.