डोमिसाइल को लेकर सेंगेल अभियान का धरना

जमशेदपुर।
डोमिसाइल और स्थानिय निती की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने उपायुक्त कार्यलय के समीप एक दिवसीय धरना दिया।इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा।ज्ञापन के माध्यम स्थानियता को लेकर क़ट ऑफ डेट 15नवम्बर 2000 आपत्ती जताते हुए विरोध दर्ज किया गया हैं।पत्र मे कहा गया है कि सरकार के माध्यम से 18 मार्च को हुए बैठक मे जो स्थानिय के लिए तिथी निर्धारीत की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।यह आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व ,पहचान और हिस्सेदारी को जङमूल उजाङने का एक षडयंत्र प्रतीत होता हैं.इसलिए सरकार इस मामले मे पुन हस्तक्षेप करे और इस मामले में विचार करे।
पत्र में कहा गया है कि स्थानिय वही जो झारखंडी हैं।उनकी पहचान झारंखण्डी भाषाःसंस्कृति और जाति हैं। सभी बहाली का 90% हिस्सा ग्रामीणों को प्रखण्डवार मिले ।