जमशेदपुर।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सह पूर्व सांसद(जमशेदपुर) का दौरा का कार्यक्रम व प्रवास दिनांक :11.09.17 सेदिनांक 13.09.16 तक जमशेदपुर एवं पूर्वी सिंहभूम जिला केविभिन्न क्षेत्रो में होगा । इस दौरान डॉ अजय कुमार सभा केअलावा संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।
डॉ अजय कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की टाटा मोटर्स के अस्थाई कर्मचारियों के विगत 3 दिनों से हड़ताल पर जाने की घटना का उन्हें बेहद दुख है। उन्होंने कहा की टाटा मोटर्स और टाटा ग्रुप हमेशा से एक अच्छा औद्योगिक घराना रहा है और हमेशा ही अपने कर्मचारियों और जमशेदपुर शहर का खयाल रखने के लिए जाना गया है, इसलिए टाटा मोटर्स ने मजदूरों को जो वादे किए उस पर अमल करे ताकि स्थिति पर काबू किया जा सके और मजदूर अपने काम पर वापस लौट सकें और यह भी कहा की इस कारण से मजदूरों के परिवारों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वे उसको लेकर बेहद दुखी हैं।
इस संदर्भ में वे 11 सितम्बर को अस्थाई कर्मचारियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुन कर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाएंगे।.
Comments are closed.