जमशेदपुर।
दक्षिण पुर्व रेलवे ने एक बार फिर चक्क्रधरपुर रेलवे मंडल के सीनी- गम्हरिया के बीच आज ट्राफिक सह पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। यह ब्लॉक7 घंटे 30 मिनट का होगा.जो सुबह 9.45 से शुरु हो कर शाम को 4.45 तक चलेगा। इस मामले को लेकर रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के तहत 58103 टाटा- बडबिल पैसेजर, 78033 टाटा- गुवा और 78034 गुवा-टाटा डी एम यु को रद्द कर दिया गया है । वही 12021 हावड़ा- बड़बिल- हावड़ा जनशाताब्दील एक्सप्रेस को टाटानगर से टर्मिनेट कर दिया जाएगा है।यह ट्रेन टाटागर से ही वापस 12022 बनाकर वापस हावड़ा कर दिया जाएगा। यह ट्रेन बड़बिल- टाटानगर के बीच अप डाउन दोनो दिशाओ में रद्द रहेगी।
वही 12871 टिटलागढ –हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को चक्रघरपुर मे संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी।यही से इस गाड़ी को टर्मिनेट कर 12872 बनाकर टिटलागढ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। जबकि 12872 हावड़ा से टिटलागढ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर मे आकर समाप्त करेगी।यही से वापस 1271 बनाकर हावड़ा के लिए रवाना कर दिया जाएगा। यह ट्रेन चक्क्रधरपुर –टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।
इसके अलावा 58104 बड़बिल से टाटानगर आने वाली पैसेंजर ट्रेन राजखरसांवा मे अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी. यही से इस ट्रेन को वापस 58103 बनाकर बड़बिल के लिए वापस कर दिया जाएगा।
इसके अलावे टाटानगर से खुलने वाली18189 एलेप्पी एक्सप्रेस का खुलने के समय मे परिवर्तन किया गया है । यह ट्रेन टाटानगर से शाम के 3.30 बजे बजाय एक घंटे देरी से 4.30 में खुलेगी।
