जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रघुनाथ पांडेय के कई करीबी कमेटी मेंबर का चुनाव हार गए। इनमें सीआरएम के सरोज पांडेय व अश्रि्वनी माथन, कोक प्लांट के गुलाम मोहिउद्दीन व सीएस झा के अलाव ट्यूब डिवीजन के कमेटी मेंबर ई. सतीश कुमार प्रमुख हैं।


दूसरी ओर, रघुनाथ पांडेय के खेमे से हाल ही में पीएन सिंह के खेमे में आए पूर्व उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को भी हार का मुंह देखना पड़ा, तो पीएन खेमे के शैलेंद्र राय और वर्ष 2012 के चुनाव में तीसरा और इस बार चौथा मोर्चा बनाने वाले बीबी सिंह की हार ने सबको चौंकाया। चर्चित नामों में कांग्रेसी नेता व जेनरल आफिस के कमेटी मेंबर संदीप कुमार सिन्हा चौधरी भी हार गए।