जमशेदपुर-टीएमएच में इलाजरत पूर्व सांसद बागुन सुम्बराई जी को देखने पहुंचे विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक रामदास सोरेन
जमशेदपुर:
टीएमएच में इलाजरत पूर्व सांसद बागुन सुम्बराई जी को देखने टीएमएच अस्पताल पहुंचे झामुमो प्रवक्ता सह लोकप्रिय आदर्श युवा विधायक कुणाल षाड़ंगी साथ में झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन व झामुमो वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल मौजूद थे।
वहीं झामुमो नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के मामले में डॉक्टरों से जानकारी लिए एवं पूर्व सांसद बागुन सुम्बराय जी का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की ।
मालूम हो कि कुछ सप्ताह पहले पूर्व सांसद बागुन सुम्बराई जी का चाईबासा स्थित आवास पर ही ब्रेन स्ट्रोक हो गया था तथा उन्हें टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था।
तब से ही पूर्व सांसद बेहोशी के स्थिति नहीं है डॉक्टरों द्वारा उनका ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है।
Comments are closed.