जमशेदपुर-टिमकेन इंडिया ने एबीसी बियरिंग्स का अधिग्रहण पूरा किया

101
AD POST
जमशेदपुर। दुनिया भर में इंजीनियर्ड बियरिंग्स और पावर ट्रांसमिशन प्रॉडक्ट्स में ग्लोबल लीडर टिमकेन कंपनी की सहायक कंपनी टिमकेन इंडिया लिमिटेड, ने एबीसी बियरिंग्स लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। एबीसी बियरिंग लिमिटेड भारत स्थित कंपनी है, जो पतले, बेलन के आकार के, गोल और घूमने वाले बियरिंग्स बनाती है।
टिमकेन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड जी. कायले ने कहा कि एबीसी बियरिंग्स के अधिग्रहण ने टेपर्ड बियरिंग्स के क्षेत्र में टिमकेन की ग्लोबल लीडर की स्थिति को और मजबूत बनाया है। भारत में अपनी मौजूदगी का दायरा बढ़ाकर और ग्लोबल मार्केट में अपनी निर्यात क्षमता में सुधार से भारत नेतृत्व की स्थिति पहुंचा है। बेहतरीन और मजबूत संचालन व्यवस्था और प्रतिभाशाली टीम की बदौलत एबीसी बियरिंग्स हमें अपने उपभोक्ताओं की प्रतिस्पर्धात्मक ढंग से सेवा करने की इजाजत देगा और बियरिंग प्रॉडक्ट लाइन्स की तर्ज पर विकास के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा।
AD POST
टिमकेन इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कौल ने कहा कि हम टिमकेन में एबीसी बियरिंग्स के शेयरधारकों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं का स्वागत कर काफी उत्साहित हैं। एबीसी बियरिंग्स का कंपनी के साथ विलय होनाइंडिया में हमारे बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे फ्रिक्शन (घर्षण) को मैनेज करने और मैकेनिकल पावर की ट्रांसमिशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए विस्तृत दायरे में नए और प्रतिस्पर्धात्मक समाधान हम उपभोक्ताओं को ऑफर कर सकेंगे।“
 एबीसी बियरिंग्स का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है। भारत में कंपनी के 400 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है। भरुच, गुजरात और देहरादून में कंपनी के निर्माण संयंत्र है, पर कंपनी के संचालन का दायरा मुख्य रूप से इन क्षेत्रों से बाहर है। एबीसी बियरिंग्स उपभोक्ताओं को वास्तविक और मूल उपकरण मुहैया कराती है, जिससे कंपनी का उपभोक्ता आधार मजबूत बनता है। कंपनी का फोकस भारी ट्रकों और ऑफ हाइवे इंडस्ट्रीज पर है। 2018 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में एबीसी बियरिंग्स की बिक्री करीब 1935 मिलियन रही है
इस लेन-देन की संरचना एबीसी बियरिंग्स लिमिटेड के टिमकेन इंडिया में विलय के मद्देनजर की गई थी, जहां एबीसी बियरिंग्स के शेयरधारकों को विचार करने के लिए टिमकेन इंडिया के शेयर प्रदान किए गए

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More