जमशेदपुर-

टाटा स्टील की ओर से करंडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में काटी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान पोटका ब्लॉक की जानेगोड़ा व बोंगा डुंगरी बी टीम ने फाइनल में बाजी मार ली है. जानेगोड़ा की टीम ने सीनियर कैटेगरी में तो बोंगा डुंगरी की टीम ने जूनियर कैटेगरी में जीत दर्ज की है.
450 टीमों ने किया पार्टिसिपेट
टाटा स्टील द्वारा ट्राइबल स्पोट्र्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से स्पोट्र्स इवेंट्स का आयोजन किया जाता है. इस टूर्नामेंट में 450 टीमों ने पार्टिसिपेट किया. इनमें सीनियर कैटेगरी में 32 व जूनियर कैटेगरी में 24 टीमों ने पार्टिसिपेट किया. इस मौके पर एमएलए मेनका सरदार चीफ गेस्ट थी, जिन्होंने विनर्स को प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किया. इस दौरान आनंद सेन, बीरेन भूटा, उर्मिला एक्का सहित अन्य उपस्थित थीं.