जमशेदपुर-टाटा स्टील ने अपनी सुरक्षा जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए एसआईएसएफ की यूनिट तैनात की
जमशेदपुर।
टाटा स्टील ने सुरक्षा तैयारी योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा गठित झारखंड पुलिस के विशेष बल ‘राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ)’ के एक यूनिट को टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स में तैनात किया गया है। इसका गठन राज्य में महत्वपूर्ण उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है। यह आतंकवाद व स्थानीय अपराध से निपटने हेतु प्रशिक्षित एवं पुलिस की सारी शक्तियों से लैस यूनिट है। एसआईएसएफ की मदद से टाटा स्टील को सुरक्षा के प्रबंधन के मामले में तत्काल और बेहतर कार्रवाई करने की क्षमता हासिल होगी।
टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज वाइस प्रेसिडेन्ट सुनील भास्करन ने एसआईएसएफ की टीम को औपचारिक रूप से कंपनी की सेवा में शामिल किया। इस मौके पर एसआईएसएफ के वरीय अधिकारी एवं टाटा स्टील के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षित और हथियारों से लैस एसआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी पैट्रोलिंग एवं त्वरित प्रतिक्रिया के माध्यम से संयंत्र के लिए 24×7 सुरक्षा कवर प्रदान करेंगे।
इस सदर्भ में कॉर्पोरेट सर्विसेज वाइस प्रेसिडेन्ट सुनील भास्करन ने कहा कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और बेहतर कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए कंपनी के पास इंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट की एक सशक्त नीति और इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम्स मैनेजमेंट है, जिसका संचालन प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता है। उन्होने कहा कि टाटा स्टील को कार्यस्थल के अंदर एवं आसपास अपने कर्मचारियों एवं समुदाय के लोगों के लिए एक सौहार्द्रपूर्ण, सुरक्षित एवं कारगर माहौल बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस, समुदाय और अन्य हितधारकों से काफी सहयोग और समर्थन मिलता रहा है। इसके अलावे कंपनी शहर को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाये रखने हेतु झारखंड पुलिस के साथ सहयोग और साझेदारी करती रही है।
Comments are closed.