2013-14 के लिए प्राइम मिनिस्टर ट्रॉफी प्रदान की गयी
इस्पात मंत्रालय ने टाटा स्टील को 2013-14 के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी और 2012-13 के लिए इस्पात मंत्री ट्रॉफी, 2011-12 के लिए उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया।
जमशेदपुर।
मुंबई में आयोजित एक समारोह में टाटा स्टील लिमिटेड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला समेकित इस्पात संयंत्र के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट, 2013-14 की प्रधानमंत्री ट्रॉफी, 2012-13 की इस्पात मंत्री ट्रॉफी और 2011-12 का उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी गयी इन ट्रॉफियों को टाटा स्टील के एम डी टी वी नरेंद्रन, एमडी और टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष रवि प्रसाद ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के हाथों ग्रहण किया।
1992-93 में प्रधानमंत्री ट्रॉफी की स्थापना के बाद से टाटा स्टील को देश के सर्वश्रेष्ठ समेकित इस्पात संयंत्र रूप में 10वीं बार यह सम्मान मिला है।
पीएम ट्रॉफी यानी प्रधानमंत्री ट्रॉफी पूंजी और कुशल श्रमबल के राष्ट्रीय संसाधनों पर निर्भर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था जैसे अहम क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली इस्पात कंपनियों को सम्मानित करता है।
पुरस्कार के लिए आभार प्रकट करते हुए श्री नरेंद्रन ने कहा, ‘‘भारत सरकार से ये पुरस्कार पाकर हम एक बार फिर गौरवांवित हुए हैं। टाटा स्टील ने हमेशा संचालन उत्कृष्टता और अपने सभी स्टेकहोल्डरों को ‘मूल्य’ प्रदान करने पर फोकस किया है। हमारे प्रयासों को सम्मानित किया जाना हमारे लिए विशेष बात है। यह पुरस्कार हमारे सभी कर्मचारियों के समर्पण और अथक सहयोग का भी सम्मान है, जिनका मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं। टाटा स्टील में हम मानते हैं कि उत्कृष्टता एक मानसिकता है; एक यात्रा है, न कि गंतव्य। हम बेहतरी के लिए और ग्राहकों की अपेक्षाओं से परे जाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।‘‘
पुरस्कार के लिए विशिष्ट जजों के एक पैनल ने कई चरणों में कंपनी का सख्त मूल्यांकन किया। पैनल ने कर्मचारियों के उत्साह और जुड़ाव की काफी प्रशंसा की, जिन्होंने ’उत्कृष्टता की दृढ़इच्छा शक्ति’ के साथ टाटा स्टील के कुशल व प्रेरित श्रमबल की बुनियादी ताकत की पुष्टि की। कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों जैसे परिमाण वृद्धि, संचालन दक्षता, शोध व विकास, स्टील की गुणवत्ता व ब्रांडिंग, ग्राहक संतुष्टि और मानव संसाधन विकास आदि में इसके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार के लिए चुना गया।
Comments are closed.