जमशेदपुर। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी सेवा को उसके जरुरतमंदों तक पहुंचाना और इस कार्य में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने विशेषज्ञता हासिल की है। रेड क्रॉस द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य जरूरतमंदों के जीवन में बेहतरी ला रहे हैं। उक्त विचार जेमीपॉल के प्रबंध निदेशक पी.एस. रेड्डी ने यहां रेड क्रॉस भवन मे टाटा समुह के संस्थापक जे.एन. टाटा के पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन पर व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हमें यह प्रयास करना है कि उपलब्ध सेवा के उपक्रम के माध्यम से लगभग दुगुने लोगों को लाभ पहुंचाएं और यह पहुंच आगे बढ़ती रहे, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सेवा का लाभ प्राप्त हो। इस कार्य में जेमीपॉल की ओर से हमेशा की तरह हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर जेमीपोल प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. रेड्डी के साथ उनकी कम्पनी के पदाधिकारी श्री एम.के. झा, जे. बी. सिंह, एस.एस दास, टी.बी. श्रीकंठ, वी.के. सिंह, कौशिक जोशी, संजीव कुमार, यू.के. सिंह, राशिद हुसैन, सुभ्रान्शु सामंत तथा सुश्री आर. संतोषी मुख्य रूप से उपस्थित थें, जिन्होने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। आज महिला दिवस का अवसर होने के कारण महिला रक्तदाताओं सुश्री निशा सिंह, सुश्री खुशबू सिंह तथा सुश्री मंजुलिका तथा रेड क्रॉस कार्यकर्ता सुश्री आनन्दिता, सुश्री प्रतिमा एवं सुश्री पूजा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। आज यहां रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ, जिसे पूरा करने रेड क्रॉस की टीम की ओर से डॉ. टी. बी. दत्ता, डी. के. घोष, दीपक मित्रा, शान्ता अधिकारी, समीर दत्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रक्तदान का तकनीकी पक्ष डॉ. एल.बी. सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने पूरा किया।
Comments are closed.