जमशेदपुर। टाटा समुह अपने स्थापना का 150वां वर्ष मना रहा है वहीं टाटा समुह के संस्थापक महान जे एन टाटा के पुण्य स्मृति में 8 मार्च को टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपॉल रेड क्रॉस सोसाईटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन, साकची में कर रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति जेमीपॉल ने इस रक्तदान शिविर के संयोजन की इच्छा के साथ आगे बढ़कर इसमें सहयोग का हांथ बढाया है। इस सम्बन्ध में कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. रेड्डी ने 4 मार्च को ही जेमीपोल के संयोजन में रेड क्रॉस के आयोजित नेत्र शिविर में अपने विचार रखते हुए कहा था कि अंधापन निवारण और रक्तदान दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनका लाभ सीधे सीधे जरूरतमंद को प्राप्त होता है। 8 मार्च यानी गुरुवार (आज) आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर का उद्घाटन जेमीपॉल के प्रबंध निदेशक श्री रेड्डी ही करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि जिनके सपनों के नगर में हम सभी रह रहे हैं, उनकी स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें तथा संकल्प ले कि इस शहर में किसी को भी खून की कमी के कारण आंसू न बहाना पड़े।
Comments are closed.