जमशेदपुर।…

परसुडीह थाना क्षेत्र निवासी रमेश शर्मा टाटा मोर्टस के बाई 6 कर्मचारी ने हावड़ृ मुबई रेल लाईन के टाटानगर – गालुडीह स्टेशन के गोविदपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गई । बताया जाता है कि मृतक शौच करने गया था । शौच करके लौटने के क्रम मे रेल लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई.।
बताया जाता है कि परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा के रहने वाले रमेश शर्मा घर से शौच के लिए निकल थे. शौच कर जब वह लौट रहे थे । शौच कर लौटने के क्रम मे वह पटरी पार कर रहे थे। उसी वक्त ट्रेन आ गई । जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आ गई । और उसके चपेट मे आने से उनकी मौत हो गई।
वही स्थानीय लोगो ने बताया कि रमेश शर्मा टाटा मोर्टस मे स्थानीय कर्मचारी था। जल्द ही टाटा मोर्टस मे स्थायी करण होने वाला था।
वही रेल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।