संवाददाता,जमशेदपुर.22 जनवरी
टाटा मोटर्स कान्वाई ड्राइवर्स के एक डेलीगेशन ने डीसी को मांगपत्र सौंपकर कान्वाई ड्राइवर्स को हो रही प्राब्लम से अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में मजदूर प्रतिनिधि अमरनाथ चौबे ने डीसी को सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि ये कान्वाई ड्राइवर्स वर्ष 1970 से टाटा मोटर्स के काम से जुड़े हैं, लेकिन लेबर लॉ के तहत इन ड्राइवर्स को मजदूरी तक नहीं दी जाती है. यह मामला लंबे समय से एसडीओ के पास विचाराधीन है.
अवैध यूनियन वसूल रहा चंदा : चौबे
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कान्वाई वर्कस यूनियन (इंटक) ड्राइवर्स की प्राब्लम को लेकर कार्रवाई करती रही है, लेकिन अब यह यूनियन ही अवैध है. इसके बावजूद टाटा मोटर्स व ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट (टीटीसीए) द्वारा यूनियन का हवाला देकर काम कराया जा रहा जो पूरी तरह इल्लीगल है. उन्होंने कहा है कि यूनियन का चुनाव वर्ष 2010 में हुआ था, जिसका कार्यकाल वर्ष 2011 में खत्म हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना चुनाव के ही यूनियन द्वारा चंदा किया जा रहा है और लगभग 30 लाख रुपए का कोई हिसाब नहीं है. पूरे मामले से डीसी को अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.
Comments are closed.