जमशेदपुर।
टाटानगर से बड़बिल जा रही टाटा-बडबिल पैसेजऱ ट्रेन का इंजन सोंमवार को नालंद रेल फाटक के पास बेपटरी हो गया। हालाकि इस दुर्घटना में कोई घायल नही हुआ है लेकिन इस दौरान वह लाईन घंटो जाम रहा। बाद मे इंजन को पटरी पर लाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
वही घटना की सुचना पर डोगापोशी से राहत ट्रेन को दुर्घटना स्थल के लिए पहुंच चुकी है।
Comments are closed.