जमशेदपुर।
झारखण्ड के पूर्व मुख़्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 1 करोड़ की पुरस्कार राशि वाली टाटा ओपेन गोल्फ का उद्घाटन किया । अर्जून मुंडा भी एक ऐमेचर खिलाडी के रूप में इस खेल में हिस्सा ले रहे है। गोलमुरी गोल्फ कोर्स में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया(पीजीटीआई) द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसबंर माह में आयोजित किए जाते है। 14 दिसबंर से 17 दिसबंर तक चलने वाले इस गोल्फ में प्रतियोगिता देश व विदेश के कई नामी गिरामी गोल्फर भाग ले रहे है। हालाकि आज प्रो एम का मुकाबला के साथ ही इस टुर्नामेंट की शुरुआत हो गई है।
इस टुर्नामेंट में देश के जाने माने गोल्फऱ शामीम खान, मुकेश कुमार, एम शर्मा,ओमप्रकाश चौहान, शंकर दास,अमनदीप सिंह मालिक भाग ले रहे है। वही विदेशी मेहमान खिलाड़ी के रुप में श्री लंका के मिठुन परेरा, अनुरा रोहणा, एन थंगराजा, के प्रभागरन, आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन,बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल, दक्षिण अफ्रिका के डैमियन नैकर व स्विटजरलैड के आर्थर होर्न हिस्सा लेगें। इस खेल मे प्रथम पुरस्कार पाने वाले गोल्फऱ को 15 लाख रुपए नगद दिया जाता है।जबकि दुसरे स्थान में रहने वाले को दस लाख , तृतीया को 5,99,800 रुपए की राशी दी जाएगी।
Comments are closed.