टाटानगर रेल यात्रियो के लिए गोदिंया स्पेशल जनशताब्दी 18 अक्टुबर को


जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा मे यात्रियो की भारी भीड को देखते 18 अक्टुबर को हावड़ा-गोंदिया-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। और इस ट्रेन की बुंकिग आज से शुरु कर दिया गय़ा है।रेलवे के द्वारा जारी समय के अनुसार हावड़ा गोंदिया हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का 17 अक्टुबर को गोंदिया से सुबह 4.05 सुबह प्रस्थान करेगी। रात के 9.10 मिनट पर हावड़ा आगमन होगा ।जबकि हावड़ा से 18 अक्टुबर से सुबह 5.45 मिनट पर प्रस्थान करेगी और रात के 9.45 में गोंदिया आगमन होगा। हावड़ा से इस ट्रेन का नंबर 08896 और गोंदिया से 08895 दिया गया ।य़ह ट्रेन हावड़ा,खड़गपुर,टाटानगर ,चक्क्रधरपुर,राउलकेला,विलासपुर ,दुर्ग, रांजनंदगांव और डोगरगढ स्टेशन पर भी रुकेगी।इस ट्रेन में ए सी चैयर कार के तीन और सेकेण्ड क्लास के 13 डब्बो का समायोजन किया जाएगा। इस ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा।