जमशेदपुर।
टाटानगर के वरिष्ठ मालगाड़ी गार्ड अवधेश सिंह को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल के द्वारा दिया गया।ये पुरस्कार कोलकोत्ता के गार्डनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय में दिया गया।
बताया जाता है कि परसूडीह निवासी टाटानगर स्टेशन के रेलवे सिनीयर गार्ड अवधेश सिंह ने 14 जून बुधवार को ड्यूटी के दौरान एक मालगाड़ी को दुघर्टनाग्रस्त होने से बचाया था। रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी का पहिया हार्ट एक्शल के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। अगर गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए इंजन चालक को सिग्नल न दिखाया होता तो चंद मीटर आगे जाकर मालगाड़ी बेपटरी हो जाती। इससे काफी जानमाल का नुकसान होता।
वही गार्ड काउंसिल नेता तापस चट्टराज ने अवधेश सिंह को प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी है।
Comments are closed.