जमशेदपुर परिसदन में महानगर अध्यक्ष राकेश साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक झारखण्ड वैश्य संघर्ष मोर्चा का विकास उत्थान मजबूती के लिए महानगर कमिटी का विस्तार किया गया, जिसमें कमिटी इस प्रकार है – अध्यक्ष – राकेश साहू, उपाध्यक्ष – अमीत जायसवाल, सुनील प्रसाद, कमलेश साव, गणेश बिहारी प्रसाद, अमर चैधरी, प्रधान महासचिव – श्रवण साव, महासचिव – दिलीप पोद्दार, राकेश गुप्ता, छग्गन साव, पिंटू कुमार साव, आलोक साव, राजकुमार साव, चन्दन साव, मनोज साव, भोला प्रसाद, सुधाकर साव, देवेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष – अजय साव, संगठन सचिव – सुबोध प्रसाद, सचिव – रामपदो गोराई, दिलीप साव, राजीव रसीक, सूरज साव, संजय कुमार साव, जितेन्द्र साव, अनीश कुमार, विकास साव, भुवनेश्वर साव, दीपक गुप्ता, संतोष भगत, मोहन साव, विजय जायसवाल, रविश जायसवाल को कमिटी में पदों से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 32 लोगों को बनाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश साहू ने लोगो को बताया कि समाज का संग्रिहिणी विकास के उद्देश्य से कमिटी को बनाया गया है। साथ ही आगे वैश्य समाज को मजबूत करने के लिए समाज का सदस्यता अभियान पूरे जिले में चलाया जायेगा।
आगे श्री साहू ने कमिटी में बने हुए सारे पदाधिकारियों को बधाई दिया। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को पूरे जिले में जोर-शोर से चलाने के लिए समाज के लोगों से अपील किया। आगे झारखण्ड में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करना, वैश्य आयोग का गठन करना, पिछड़ी जातियों, वैश्य समाज के विकास के उत्थान के लिए विशेष पैकेज का मांग, वैश्य पर हो रहे अत्याचार, जुर्म, रंगदारी पर रोक पर अंकुश लगाने के लिए वैश्य समाज का जाति प्रमाण पत्र को सरल तरीके से बनाने का मांग को लेकर जल्द ही झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी से मिलकर मांग किया जायेगा। 24 मार्च को उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड वैश्य संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव नन्द लाल साहू, प्रदीप गुप्ता, गोपाल गुप्ता, जयमंगल गुप्ता, कार्तिक साव, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।