जमशेदपुर। 30 अक्टुबर से शहर के कीनन स्टेडीयम मे होने वाले झाऱखंड और गोवा के बीच होने वाले रणजी मैच को लेकर झारखंड स्टेट किक्रेट एसोसिएशन ने अपने टीम मे बदलाव का फैसला लिया है। बदलाव के तहत वरुण एरॉन के जगह शहनबाज नदीम को टीम का कप्तान बनाया गया है। ये फैसला वरुण एरॉन के चयन इंडिया अंडर-19 टीम में चैलेजर ट्रॉफी में जगह हो जाने के लिए किया गया है । 30 अक्टुबर को कीनन स्टेडियम गोवा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच मे टीम इस प्रकार है । शहनवाज नदीम (कप्तान), प्रकाश मुण्डा,एस पी गौतम, सौरभ तिवारी,इशाक जग्गी ,कुमार देवव्रत,सुमीत कुमार,राहुल शुक्ला,जसकरण सिह ,.अजय यादव,.आशीष कुमार ,वासुकिनाथ,.सन्नी गुप्ता,समर कादरी, आनन्द सिह शामील है।

