
झामुमो के 10वें महासम्मेलन के लिए गोपाल मैदान में 16 अप्रैल से
तैयारी शुरु, पांच हजार डेलिगेट्स भाग लेंगे
जमशेदपुरः

झारखंड मुक्ति मोरचा का 10वां महासम्मेलन आगामी 16 से 18 अप्रैल 2015 तक शहर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा. तीन दिवसीय चलनेवाले इस महासम्मेलन के लिए गोपाल मैदान में तैयारियां शुरु हो गई हैं।
. इस मौके पर महावीर मुर्मु ने बताया कि तीन दिवसीय इस महासम्मलेन में पांच हजार प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) भाग लेंगे. इन्हें ठहराने की तुलसी भवन, मिलानी हॉल, परिसदन समेत कई होटलों में व्यवस्था की गयी है. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. श्री मुर्मु ने बताया कि इस महासम्मेलन के माध्यम से संगठन में नये सिरे से जान फूंकने का काम किया जायेगा. संगठन मजबूत व धारदार बनाया जायेगा. साथ ही कई राजनीतिक व आर्थिक प्रस्तावों को भी लाया जायेगा. यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी इसे सफल कराने में जुट गये हैं.
इस महासम्मेलन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री हेंमत सोरन सहित कई वरीय कार्यकर्ता भाग लेनें जमशेदपुर पहुंचगें।
Comments are closed.