जुबली पार्क मे वेलेनटाईन डे मना रहे प्रेमी जोङो को बंजरग दल के लोगो ने खदेङा

संवाददाता,जमशेदपुर,14 फऱवरी
जमशेदपुर के साकची स्थित जुबली पार्क मे वेलेनटाईन मना रहे प्रेमी जोङो को शिव बंजरग दल के लोगो ने खदेङ कर भगा दिया. हालाकि इस दौरान जुबली पार्क मे मौजुद पुलिस मुकदर्शक बनी रही.वही दुसरी ओर जुबली पार्क पर वेलनटाईन डे के कार्ड को एकत्रित कर जला कर विरोध प्रर्दशन किया।
वेलेनटाईन डे होने के कारण आज सुबह से ही जुबली पार्क मे प्रेमी जोङो की काफी भीङ थी अचानक बंजरग दल के बैनर लेकर कई युवा जुबली पार्क में बैठे प्रेमी जोङो का खदेङना शुरु कर दिया , हालाकि वहां मौजूद पुलिस कर्मी उस दौरान मुकदर्शक बन कर खङी रहे..
इस संबध मे बंजरग दल के सह सयोजक गौतम प्रकाश ने कहा कि वेलेनटाईन डे का उनलोगो के द्वारा शांति पुर्वक तरीके से विरोध किया जा रहा है पार्क मे अगर कोई गलत करते हुए प्रेमी जोङा पकङा जाएगा उसका हमलोगो के द्वारा विरोध करेगे और पार्क से खदेङगें.
शिव सेना ने कार्ड जला कर किया विरोध
जुबली पार्क मे पंण्डित कृष्ण मुरारी मिश्रा ने वेलेनटाईन के कार्ड को जला कर विरोध प्रर्दशन किया उन्होने कहा कि यह पश्चिमी सभ्यता को शिव सेना हमेशा से विरोध करते आ रही है और करती रहेगी उसी के तहत कार्ड जला कर हमलोग इस सभ्यता का विरोघ कर रहे है।