जमशेदपुर-जुगसलाई थाना प्रभारी को हटाया जाए–दिनेश कुमार।

75

जुगसलाई की घटना को लेकर उपायुक्त से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल।
—————————————-
जमशेदपुर।
भाजपा जुगसलाई मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल आज भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में जिला उपायुक्त एवं जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से उनके कार्यालय में मिला और कल जुगसलाई में सरस्वती पूजा के दौरान घटित घटना के संदर्भ में बात की।जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त महोदय से कहा कि कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ।जुगसलाई के कुछ छात्र शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा विसर्जन करने जा रहे थे।परंतु कुछ असामाजिक तत्वों ने विसर्जन जुलूस को रोककर पत्थरबाजी शुरू कर दी।और माँ सरस्वती की प्रतिमा को भी विखंडित करने का काम किया है।जो कि बेहद शर्मनाक ओर गलत है।इसके बाद इन्ही लोगों ने पूरे रिहायशी क्षेत्र में तलवार और डंडों से लैस होकर पत्थर बाज़ी की।उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र के निवासियों में गहरा रोष है और वे आतंकित है।उन्होंने उपायुक्त से मांग की की इस घटना की जांच की जाए और दोषी ,उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाए ।उन्होंने कहा की जुगसलाई जैसे क्षेत्र में बार बार ऐसी घटनाओं का होना चिंताजनक है।प्रसाशन को इन घटनाओं के पीछे के साजिशकर्ताओं एवं सफेदपोशों का पर्दाफाश कर उन्हें दंडित करना चाहिए।ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो।उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे जुगसलाई थाना प्रभारी को भी अविलंब हटाने की मांग जिला वरीय आरक्षी अधीक्षक से की।प्रतिनिधिमंडल में शामिल जुगसलाई निवासी भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कहा कि कल की घटना में साफ है कि एक पक्ष के लोगों ने माहौल को खराब करने का काम किया है,अतः करवाई भी द्विपक्षीय ना होकर एकपक्षीय होनी चहिये।पूजा समिति के छात्रों ने पत्थरबाजी होने पर अगर अपनी आत्मरक्षा में बचाव किया तो उन्हें बराबर का दोषी नही ठहराया जा सकता है।उन्होंने मांग कि की हिरासत में लिए गए पूजा समिति के छात्रों को अविलम्ब रिहा किया जाए।तभी न्यायसंगत करवाई होगी।जिला प्रसाशन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रसाशन न्यायसंगत कार्रवाई करेगा।प्रतिनिधिमंडल में जिला कोशाध्यक्ष विमल जालान,दीपक निषाद,अनमोल शर्मा,रंजीत उपाध्याय,मंडल महामंत्री हन्नु जैन,गणेश रविदास,गणेश रजक,शेखर शर्मा,सौरव रजक एवं अन्य शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More