
बी जे एन एन जमशेदपुर झारखण्ड में 21 फरवरी से शुरू हो रही जैक की परीक्षा की जमशेदपुर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। जमशेदपुर के उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने मंगलवार को धालभूम और घाटशिला अनुमंडल के केंद्राधीक्षकों की बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। घाटशिला अनुमंडल में मैट्रिक के 22 और इंटरमीडिएट के सात परीक्षा केंद्र हैं। यहां परीक्षा संपन्न कराने के लिए सात उड़नदस्ते बनाए गए हैं। डीसी ने निर्देश दिए कि जिन परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं हैं, वहां स्थानीय शौचालय बना लिए जाएं। 20 फरवरी तक सिटिंग एरेंजमेंट कर लिया जाए। परीक्षा केंद्रों पर टेबल-कुर्सी का इंतजाम एसडीओ करेंगे। मुसाबनी माइंस इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है कि वह बुधवार तक चाबी एसडीओ को सौंप दें। यहां विवाद चल रहा है। बैठक में शिक्षकों की कमी की बात उठी। इस पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वह जल्द ही कक्ष निरीक्षकों के लिए अध्यापकों की नियुक्ति कर रहे हैं। डीसी के बाद एसडीओ प्रेम रंजन ने भी केंद्राधीक्षकों की बैठक की।