
संवाददाता,जमशेदपुर,18 मार्च

सोना व्यापारी के साथ सोना लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है , इस मामले मे जिला पुलिस ने बाकी बचे दो अपराधियो को पकङने मे सफलता पाई है ।वही इस मामले पुलिस नगद एक लाख रुपया ,एक टेम्पू और जेड मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है।
इस सर्दभ में शहर के एस एस पी अमोल बी होमकर ने बताया कि 1 मार्च को कोलकोता के सोना व्यापारी मिट्टू कर्मकार साकती व बिष्टुपुर मे सोना बेचकर व तगादा कर वापस जुगसलाई अपने होटल वापस जा रहे थे , होटल से कुछ ही दुरी पर उस व्यापारी के साथ लूट की घटना घटी थी.उन्होने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने 6 लोगो को पुर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
उन्होने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मो ईम्तियाज उर्फ छोटा चिनी और मो रक्कू उर्फ आलमगीर को पकङा है ।और उसके पास से पुलिस नगद एक लाख रुपया ,एक टेम्पु और जेड मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है।
Comments are closed.