जमशेदपुर।05 जूलाई


जिला पुलिस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज सांसद विधूत बरन महतो से मुलाकात की।सांसद श्री महतो ने सभी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ दी।साथ ही उन्होंने उन्हें यह आश्वस्त भी किया कि वे पूरी तरह जिला बल के साथ हर सुख दुःख की घड़ी में खड़ा रहेंगे।पदाधिकारियों ने सांसद को एक ज्ञापन भी सौंपा और एक पुलिस गेस्ट हाउस बनाने की भी मांग की। सांसद ने कहा कि वे इस बात को उचित फोरम में रख कर समाधान करवाएंगे।आज मुख्य रूप से अध्यक्ष बुधराम उरावँ,महासचिव संतोष महतो