भाजपा कार्यकर्ता संदीप मिश्रा पर 26 को हुआ था जानलेवा हमला
हमलावर अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर
जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी, घोड़ाबांधा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पार्षद गणेश सोलंकी के नेतृत्व में एसएसपी से मिला और एक ज्ञापन सौंप कर भाजपा कार्यकर्ता संदीप मिश्रा पर जानलेवा हमला करनेवाले अभियुक्त पंकज मंडल, शिशिर मंडल, पंकज मंडल का साला व पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा का बॉडी गार्ड एवं अन्य पांच लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. घटना के बारे में जानकारी देते हुए गणेश सोलंकी ने बताया कि 26 मार्च को भाजपा कार्यकर्ता संदीप मिश्रा के ऊपर टेल्को थाना अंतर्गत प्लादा मार्केट के समीप जानलेवा हमला किया गया था, जिसका इलाज स्थानीय टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. ज्ञापन में बताया गया कि हमलावर पंकज मंडल ने अपने पुत्र को एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करा कर टीएमएच में रेफर करवा लिया. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के दबाव में एमजीएम चौकी में झूठा मुकदमा दायर करा दिय गया, जबकि घटना प्लाजा मार्केट में घटी थी, जबकि चश्मदीदों के अनुसार संदीप मिश्रा बेगुनाह है. ज्ञापन में एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाये. प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय, दीपक महतो, ओमप्रकाश मिश्रा, योगेश्वर गोराई, श्याम मुंडा, पंकज कुमार मिश्रा आदि शामिल थे.