जमशेदपुर।
जल्द ही शहरवासी हवाई मार्ग जुड़ जाएगें।इसके तैयारियां शुरु हो चुकी है।और इसके साथ ही शहरवासियो की वर्षो पुरानी मांग हो जाएगी। इसी सिलसिले में आज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चार अधिकारी और डायरेक्टर जेनरल सिविल एविएशन के दो अधिकारी जमशेदपुर पहुंचे और सोनारी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस पुरे टीम का नेतृत्व डीजीसीए के जॉइंट डायरेक्टर जे.एस.रावत ने किया। टीम के द्वारा सोनारी एयर पोर्ट का निरीक्षण के बाद करीब तीन घंटे की बैठक भी हुई। इस दौरान तकनीकी बातो पर चर्चा हुई।
वही इस सबंध में जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि सोनारी एयर पोर्ट और घालभूमगढ एयरपोर्ट के लिए सर्वेक्षण कार्य हेतू एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डायरेक्टर जेनरल सिविल एविएशन के अधिकारीयो की टीम पहुंची है।उनके द्रारा सोनारी एयर पोर्ट का भम्रण किया गया है। टीम के द्वारा एक एयर क्राफ्ट का सफल लैंडिग कराया गया है। हवाई सेवा सुचारु रुप से शुरु हो उसके लिए विभिन्न तरीके से टेक्नीकल रुप से जांच कराई जा रही है। उन्होने उम्मीद जताया कि जल्द ही जमशेदपुर से एयर सेवा शुरु किया जा सकता है।
Comments are closed.