जमशेदपुर।
शहर के लोग भी अब घर बैठे ऑन लाईन एफ आई आर कर सकते है । बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर सहित तीन शहरो मे ऑन लाईन एफ आई आऱ सहित 4योजनाओ का उदघाटन किया। मुख्य कार्यक्रम रांची मे आयोजित किया गया था।
इस सदर्भ मे शहर के सीटी एस पी चंदन झा ने बताया कि अब शहर के लोग घर बैठे ऑन लाईन एफ आई आर कर सकते है ।उन्होने कहा कि इसके अलावे सिटी पेट्रोलिंग सेवा और हाईवे पेट्रोलिंग योजना की शुरुआत की गई । इसके तहत शहर मे दो पेट्रोलिंग और हाईवे मे दो पेट्रोलिग दिया गय़ा।उन्होने कहा कि दोनो गाङी अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी युक्त है।और कही भी कोई घटना होने पर सुचना के उपारांत पहुँच जाएगा। दोनो गाङी का संचालन पी सी आऱ के तहत होगा.इसके लिए 100 नम्बर डायल कर सकते है या पी सी आर के नम्बर पर खबर कर सकते है।
इस अवसर पर सीटी एस पी चंदन झा के अलावे ,ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र सिहा , ए एस पी अभियान शैलेन्दर कुमार वर्णवाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजुद थे।
Comments are closed.