
जमशेदपुर। 18 मार्च

साकची थाना क्षेत्र स्थित एस एस पी कार्यलय के बगल स्थित पुराना कोर्ट के समीप मुख्य सड़क पर स्कुटी पर सवार सिपाही शनिवार के दोपहर अचानक लड़खड़ा कर गिर गया। स्कुटी से गिरने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरो का लगा कि स्कुटी स्क्रीट करने के कारण वह गिर पड़ा होगा। लेकिन जब सिपाही उठ रहा था तो वह पुन गिरने लगा तो वहा मौजुद लोगो को लग गया कि वह सिपाही नशे मे है। उसके बाद वहां मौजुद राहगीरो ने उस बगल चाय दुकान ले गए। इस दौरान सिपाही के गाल से चोट के निशान देखे गए। चाय पीने के बाद जैसे ही वह पुन अपनी स्कुटी पर सवार होने लगा तो वह फिर गिर गया। उसके बाद स्थानिय लोगो ने इसकी जानकारी पी सी आर को दी । और थोड़ी देऱ मे पी सी आर वैन पहुंची और उस सिपाही को पी सी आर वैन मे बैठाकर एम जी एम अस्पताल ले गए। सिपाही ने पुछताछ मे बताया कि वह पुराना कोर्ट मे डयुटी मे और उसने अपना नाम मंगल सिह हेम्ब्रम बताया।
Comments are closed.