जमशेदपुर। पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार का पहल आज डेढ साल बाद रंग लायी। डेढ साल पूर्व हाता-मूसावनी मूख्य सडक के निर्माण के वक्त ही विधायक मेनका सरदार ने रंकणी मंदिर में एलीवेटर कोरिडोर निर्माण सपना देखा था ताकि भक्ति को मंदिर के समक्ष संर्कीण सडक से मूक्ति मिल सके।जिसके बाद विधायक मेनका सरदार ने रेस हो गयी वही मूख्यमंत्री से लेकर राजबाला बर्मा तक इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर सार्थक पहल का नतीजा एलीवेटर कोरिडोर के रूप रंकणी मंदिर के भक्तों को मिला।जिसको लेकर आज जादूगोड़ा की सूप्रसिद्व धार्मिक स्थल रंकणी मंदिर के समक्ष 18 करोड की लागत से एलीवेटर कोरिडोर की आधारषिला विधाायक मेनका सरदार, सांसद विधूत महतों व जिप अध्यक्ष बूलू रानी सिंह व आनंद अग्रवाल ने रखी।इधर बीते दिनों मूख्यमंत्री रघूवर दास के आँन लाईन उद्धाटन के बाद कार्य का षूभारंभ को लेकर उक्त नेताद्वय ने नारियल फोड कर कार्य का षूभारंभ किया। यह एलीवेटर कोरिडोर अगले दो सालों में पूरा होना है। जिसकी कूल लंबाई 890 मीटर की होगी। धरातल से सात मीटर ऊँची पूलिया का निर्माण होगा। जिसकी बारह से भी अधिक स्तभ्भ होगे। इस कोरिडोर के निर्माण कार्य षूरू होने से जहाँ रंकणीमंदिर के समक्ष आये दिन सडक जाम की स्थिति से भक्तों को जहाँ मूक्ति मिलेगी वही यातायात सूगम हो जायेगा। इस मौके पर विधायक मेनका सरदार, सांसद विधूत महतों, टीईपीएल के मालिक आनंद अग्रवाल, जिप अध्यक्ष बूलू रानी सिंह, भाजपा नेता विभीशण सरदार, गिरीष सिंह, संजीव भक्त, हल्धर दास के अलावे काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्Ÿाा मौजूद थे।

