जमशेदपुर।
सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेशावासियो को छठ के शुभ अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि छठी मईया पुरे प्रदेशावासियो को मंगल होने की कामना की । वे जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सुर्य मंदिर मे छठ पर्व मे शामिल होने के लिए पहुंच थे। इस दौरान मुख्यमंत्री छठ ब्रतियों से मिले । वहीं घंटो सूर्य मंदिर में स्थित एक ऊँचे भवन में बैठे रहे। छठ ब्रतियों द्वारा किया जा रहा छठ पूजा को देखते रहे ।
गौरतलब है कि सिदगोड़ा का सुर्यमंदिर मुख्यमंत्री रघुवर दास के क्षेत्र में आता है। और इस मंदिर का निर्माण भी रधुवर दास ने स्थानिय लोगो के सहयोग से बनाया था।