
जमशेदपुर। 08 जुलाई

जिला पुलिस ने चोरी के हाईवा वाहन के साथ एक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के पास से चोरी का हाईवा भी बरामद कर लिया है।
इस सर्दभ मे डी एस पी (हेडक्वाटर-1) के एन मिश्रा ने बताया कि मानगो थाना क्षेत्र स्थित एन एच-33 के सिराज मिस्त्री के गैरेज से 7 जुलाई को दिन के सवा एक बजे एक हाईवा (jh0ab 2160) नबंर को चोरी हो गई। इस सबंध में मानगो थाना मे मामला दर्ज कराया गया। उसके बाद पुलिस ने सभी संभावित मार्गो मे देखा गया। लेकिन उसके बाद तकनीकी सेल और सीसीटीवी फुटेज के मदद ली गई। उसके अनुसार पुलिस ने चौका से रांची जाने के क्रम मे हाईवा को पकडा गया। हाईवा की चोरी उसी वाहन के कंपनी मे कार्य करने वाले खलासी सुर्यमल उराव के द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा था। उन्होने कहा कि चोरी करने वाला लातेहार का रहने वाला है।
Comments are closed.