जमशेदपुर।
चैम्बर चुनाव में आज टीम परिवर्तन ने बिष्टुपुर साकची में मतदाताओं के मध्य जाकर सघन प्रचार किया । यहाँ के मतदाताओ ने कई स्थानीय समस्याएँ बतलाई ।
दुकानदारों कहा कि उनके सामने कई छोटी छोटी समस्याएँ हैं जिनकी सुनवाई करने वाला नहीँ हैं । टीम परिवर्तन की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आलोक चौधरी ने विश्वास दिलाया कि इन समस्याओं के निदान के लिये जितने के बाद कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।
टीम परिवर्तन की ओर से महासचिव पद के प्रत्याशी युवा व हंसमुख प्रभाकर सिंह ने वादा किया कि बहुमत से जितने के बाद इन समस्याओं के निराकरण के लिये गम्भीर प्रयास किया जायेगा । किंतु उसके लिये पूर्ण बहुमत की ज़रूरत हैं ।
उपाध्यक्ष उद्योग के प्रत्याशी संदीप मुरारका ने दुकानदारों से कहा कि आप चैम्बर के सदस्य हैं या नहीँ , यह विषय नहीँ हैं । यदि किसी छोटे दुकानदार की भी कोई समस्या होगी तो चैम्बर उसके साथ खड़ा रहेगा ।
साकची भालूबासा मानगो टेल्को बारिडिह में सैकडों दुकानदार है जिनमें गिने चुने ही मतदाता है । इस विषय में दुकानदारों में काफी रोष था कि उन्हें चैम्बर का सदस्य नहीँ बनाया गया ।
आज के दौरे में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक चौधरी , महासचिव के प्रत्याशी प्रभाकर सिंह , सचिव के प्रत्याशी विमल रिँगसिया , योगेश दवे ,पुनीत कावटिया , सुशील अग्रवाल उपाध्यक्ष के उम्मीदवार नन्दकिशोर अग्रवाल , संदीप मुरारका , प्रकाश खेमानी , सी ए पवन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष कृष्णा भोलाटिया , कार्यसमिति के प्रत्याशी उमेश खीरवाल , लीपु शर्मा सुरेश , विजय सरायवाला , अजय अग्रवाल , राजेश जैसूका , मुकेश मित्तल , प्रमेन्द्र शर्मा अधिवक्ता , पंकज छांवछरिया , विनोद अग्रवाल सोनारी , मोती जायसवाल , आशीष मित्तल , संतोष गुप्ता , कमल किशोर लढ्ढा , सुनील रिँगसिया , उमेश खीरवाल , नन्दन जालूका सी ए ने मतदाताओं से समर्थन माँगा ।
Comments are closed.