जमशेदपुर।
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बर्मिंघम पुलिस को जितनी चिंता होगी उतनी ही चिंता इस मैच को लेकर जमशेदपुर पुलिस को भी है। कुछ दिनों पहले भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तान के हारने के बाद जश्न में कुछ युवक ऐसा कर गए, जिसके चलते शहर का माहौल खराब होने से बचा। पूरी रात पुलिस को माहौल शांत करने में लग गया। लेकिन, अब पुलिस ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। सात जगहों पर नजर : इस बार पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। साकची के मोहम्मडन लाइन, मानगो के मुंशी मोहल्ला, परसुडीह के मकदमपुर, गोलमुरी, बारीनगर, शास्त्रीनगर आदि इलाकों में एहतियात बरतने के लिए पहले से ही फोर्स तैनात किया जा रहा है। जैप 4 की तैनाती : इन इलाकों में जैप 4 की तैनाती की जा रही है। जमशेदपुर में विशेष रूप से झारखंड आर्म्ड पुलिस के इस दल को बुलाया गया है। पहले से ही मानगो के हनुमान मंदिर और मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित मस्जिद के निकट फोर्स की तैनाती की गई है।
Comments are closed.