पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में एक प्रेस वार्ता हुई, जिसमे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने प्रेस मिडिया को संबोधित किया । प्रेस को संबोधन में डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अछि मार्केटिंग करती है और देश की जनता को मीठी और चिकनी चुपड़ी बातों से गुमराह कर रही है, सिर्फ और सिर्फ कुछ अपने करीबी उद्योगपतियो को लाभ पहुँचाने का काम कर रहें हैं । इसलिए भूमि अधिग्रहण बिल जो काला अध्यादेश के नाम से जाना जाता है उसे येन केन प्रकारें पास करना चाहती है और देश की गरीब जनता का हक मारना चाहती है । परन्तु कांग्रेस पार्टी एवं सहयोगी दलों के पुरजोर विरोध से सरकार झुकने को तैयार हुई है और यू पी ए द्वारा बनाई गई भूमि अधिग्रण कानून को पास करने पर तैयार होते दिखती है । मोदी सरकार सिर्फ कांग्रेस सांसदों को ही निशाना बना रही है ताकि विपक्ष एक जुट नहीं हो सके । उन्होंने कहा कि मनिपाल मेडिकल हॉस्पिटल के मुद्दे पर, उनके संसदीय कार्यकाल में ही सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी । इसमें सिर्फ वर्तमान झारखण्ड सरकार की मोहर लगने की जरुरत परन्तु इस मसले पर सरकार गंभीर नहीं है । इसके लागू हो जाने पर सभी परिवार के लोगों को ओ पी डी की मुफ्त और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी । इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार दिनांक ७/८/२०१५ को सुबह ११ बजे बारीडीह ए डी एम् अस्पताल के सामने अनिश्चित कालीन धरना का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में होगा जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे करेंगे, इस कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार, जिला अध्यक्ष विजय खां, देबू चटर्जी, सन्नी सिंकू, मंजीत आनंद, परितोष सिंह, त्रिशाणु राय, एवं पुरे कोल्हान के बहुत सारे कांग्रेस जन शामिल होंगे । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विजय खां, आनंद बिहारी दुबे, सामंतो कुमार ,प्रवक्ता सूर्या राव, जिम्मी भास्कर, देबू चटर्जी, सन्नी सिंकू, त्रिशानु राय, शैलज सिंह, मंजीत आनंद, आनंदमय पात्रा, परितोष सिंह, प्रभजोत सिंह राठोड़, राणा सिंह, रियाजुद्दीन खान, एल बी सिंह, खगेन चन्द्र महतो, मो शब्बीर उर्फ़ लाल बाबु, अमरजीत नाथ मिश्रा, संजय सिंह आजाद, रामदरश चौधरी, ब्रजेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, राजकिशोर प्रसाद, संजय झा संत, सुरेश धारी, अपर्णा गुहा, जिलानी गद्दी , सुरेन्द्र कुमार, गुरदीप सिंह, आदि शामिल थे ।
